ऑपरेशन ग्रीन योजना 2023: क्या है, कब शुरू हुई, ऑनलाइन आवेदन, अनुदान, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आय, सब्सिडी, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Operation Green Yojana in Hindi) (Kya hai, Kab shuru hui, Launched Date, Online Apply, Benefit, Subsidy, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
किसानों की इनकम को और अधिक बढ़ाने के लिए भारतीय सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम ऑपरेशन ग्रीन योजना है, ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन करने के पश्चात सभी किसानों को कई सारे लाभ प्राप्त होंगे, जिसमें फसलों का अथवा उनकी सब्जियों और फलों का काम मिलेगा और साथ में ट्रांसपोर्टेशन के लिए सब्सिडी प्राप्त होगी, आप एक किसान हैं और सब्जी या फल की फसल को पैदा करते हैं तो आपके लिए ऑपरेशन ग्रीन योजना के बारे में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है, आर्टिकल के अंदर मैं आपको ऑपरेशन ग्रीन योजना के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं, ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है और ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन कैसे करें ?

Table of Contents
ऑपरेशन ग्रीन योजना 2023 ( Operation Green Yojana In Hindi )
नाम | ऑपरेशन ग्रीन योजना |
वर्ष | 2023 |
शुरू | केंद्र सरकार |
लाभ | सभी देश के किसानों को |
उद्देश्य | किसानों को लाभ देने के लिए |
आवेदन | ऑनलाइन |
हेल्प नंबर | 011-26406557, 26406545, 9311894002 |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Group | Join Now |
ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है (What is Operation Green Yojana)
सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2001 में ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत की थी इस योजना के अंतर्गत सभी किसान भाइयों को एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर परिषद प्रोसेसिंग सर्विस और प्रोफेशनल मैनेजमेंट को प्रोत्साहित करने का काम किया है, परंतु यूपी सरकार के ऑपरेशन ग्रीन योजना के लाभ को देखकर साल 2021 में केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन प्लान योजना की शुरुआत की गई थी ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत फल और सब्जियों को भी शामिल किया गया था जिनके प्रोडक्शन के लिए वह ट्रांसफॉर्मेशन के लिए गवर्नमेंट 50 % सब्सिडी किसानों को दे रही थी ऐसे में देश के सभी किसान भाइयों का खर्चा कम होने लगा और सब्जी या फसल या फल को एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाने में भी खर्चा कम लगने लगा और दिल से उनका मुनाफा अधिक होने लगा इस योजना की वजह से किसान का जीवन स्तर काफी सुधार है उनकी आजीविका में काफी बदलाव है उनकी आय में वृद्धि हुई है, इस प्रकार से ऑपरेशन ग्रीन से किसानों को बहुत ज्यादा लाभ हुआ था,
ऑपरेशन ग्रीन योजना में खर्चा (Operation Green Yojana Budget)
आंकड़ों से पता चलता है कि यह योजना सफलतापूर्वक कामयाब हुई है केंद्र सरकार ने लगभग ₹6000 करोड़ रुपए इस योजना पर लगाए हैं, इस योजना में कुल 22 तरह की सब्जियां व फलों को शामिल किया गया था, इस योजना से प्रभावित होकर प्राइवेट सेक्टर में भी करीब 1750 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट किए थे, जिसकी वजह से तकरीबन 8.25 टन खाद की प्रोसेसिंग कैपेसिटी बढ़ चुकी थी,
ऑपरेशन ग्रीन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल खराब हो जाने पर उन किसानों की आर्थिक सहायता प्रदान की है
- ऑपरेशन परियोजना के मुख्य लाभ किसानों को माना गया है इस योजना की वजह से अब उन्हें अपनी फसल कौड़ियों के दाम पर नहीं देनी पड़ेगी,
- इस योजना की सहायता से फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं
- सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के लिए 470 से अधिक ऑनलाइन एग्रीकल्चर सर्विस सेंटर बहुत ही जल्द शुरू कर दिए जाएंगे
- योजना के तहत तकरीबन 22000 नई कृषि मंडी का डेवलपमेंट में देश के अलग-अलग राज्यों में किया जा रहा है
- योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट किसानों को आने वाली आपदा प्राकृतिक आपदा से कैसे बचे उसके बारे में समय-समय पर जानकारी प्रदान करती है
- ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को सब्जी, फल के ट्रांसफॉरमेशन के लिए 50% सब्सिडी प्रदान करते हैं
- केला, कीवी, अमरुद, आम, संतरा, पपीता, लीची, अनार, कटहल एवं अनानास, राजमा, गाजर, शिमला मिर्च, बैगन, फूलगोभी, भिन्डी और करेला को जोड़ा गया है
ऑपरेशन ग्रीन योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
- सहकारी समिति
- निर्यातक राज्य विपरण
- व्यक्तिगत किसान
- खाद्य प्रसंस्करण
- किसान उत्पादक संगठन एवं संस्था
ऑपरेशन ग्रीन योजना हेतु दस्तावेज (Objective)
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- फोन नंबर
- पासपोर्ट की फोटो कॉपी
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली बिल
ऑपरेशन ग्रीन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- ऑपरेशन ग्रीन योजना में आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके उसमें फोन पर जाना है,
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ऑपरेशन ग्रीन के अंतर्गत सब्सिडी के आवेदन को ओपन करना है उस पर क्लिक करना है
- आपके सामने ऑपरेशन ग्रीन योजना का एक फार्म सामने होगा, उसमें आप अपनी सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें,
- सभी जानकारियों को भरने के बाद अब अपने दस्तावेज की फोटो कॉपी को अपलोड करना शुरू करें, इसके लिए आपको अपलोड डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको एक सफेद पेज पर हस्ताक्षर कर के डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड करना,
- अब सबसे आखिर में नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस फार्म को सबमिट करें
ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2001 की शुरुआत की
ऑपरेशन क्लीन योजना के अंदर किसका फायदा है?
देश के अलग-अलग राज्य के सभी किसानों का
ऑपरेशन ग्रीन योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना पड़ता है?
सभी किसान भाइयों को एक ऑनलाइन आवेदन करना होता है इस योजना में जुड़ने के लिए
ऑपरेशन ग्रीन योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
50% की सब्सिडी सभी किसान भाइयों को
ऑपरेशन ग्रीन योजना के हेल्प नंबर क्या है
011 2640 6557, 2640 6545, 93118 94002